राशन कार्ड में अवैध रूप से जुड़े अन्य सदस्यों पीड़िता ने की कार्रवाई की मांग

Khoji NCR
2021-01-09 11:19:58

सोनू नूह। जिले के गांव बैसी में एक परिवार के दो राशन कार्ड में अवैध रूप से अन्य सदस्य जोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने मामले के बारे में सीएम विंडो व डीएफएफसी से शिकायत कर दोषिय

ों के खिलाफ कार्रवाई करने की साथ साथ अवैध रूप से जुड़े हुए सदस्यों को राशन कार्ड में से काटने की मांग की है। मंगल सिंह निवासी बैंसी ने सीएम विंडो व डीएफएफसी सीमा शर्मा को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता का स्वर्गवास हो चुका है। और उनकी माता अकेली रहती है। उसका एक सदस्य का बीपीएल कार्ड बना हुआ है। लेकिन डिपो धारक व अन्य अधिकारी ने उनके कार्ड में अवैध रूप से अन्य 9 सदस्य जोड़ दिए हैं। इसी प्रकार मेरा 6 सदस्यों का बीपीएल राशन कार्ड बना हुआ है। और मेरा राशन कार्ड में भी अवैध रूप से 15 लोगों जोड़ दिया गया है। अवैध रूप से हमारे राशन कार्ड से जुड़े हुए सदस्यों का हमारा राशन भी ले रहे हैं। जिससे हमें राशन नहीं मिल रहा है। मंगल सिंह का आरोप है। कि उनका राशन हड़पने की नीयत से अवैध रूप से अधिक सदस्य जुड़ गए हैं। वही डिपो होल्डर ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ दिया कि मुझे इस बारे में नहीं पता। वही डीएफफसी सीमा शर्मा ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। जिस पर कार्रवाई करते हुए एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है। जल्द ही जांच रिपोर्ट आने पर साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही राशन कार्ड से जुड़े सदस्यों को हटा दिया जाएगा।

Comments


Upcoming News