विधायक द्वारा मुद्दा उठाने के बाद लगा तहसील के डिजिटल सेंटर का बिजली कनेक्शन।

Khoji NCR
2021-01-09 11:19:26

रेवेन्यू बार एसोसिएशन सहित लोगों ने जताया विधायक का आभार। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कालका तहसील के डिजिटल सेंटर में बिजली का कनेक्शन, जोकि पिछले करीब एक माह से कटा हुआ था, को शुक्रवार को बहा

ल कर दिया गया है। बता दें कि कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने इस बाबत उपायुक्त मुकेश कुमार अहुजा से बात कर लोगों को पेश आ रही परेशानियों के बारे में बताया था। उन्होने कहा था कि किस प्रकार लोगों को मजबूरन अपना काम करवाने के लिए जनरेटर के ईंधन तक का खर्च अपनी जेब से अदा करना पड़ रहा है। इतना ही नही बिजली का कनेक्शन कटा होने के कारण तहसील में लोगों के रजिस्ट्री, जमाबंदी, इंतकाल, फर्द व जमीन के काम प्रभावित हो रहे हैं। उपायुक्त ने विधायक को आश्वासन दिया था कि जल्द ही तहसील का बिजली का कनेक्शन लगवा दिया जाएगा। जिसके बाद शुक्रवार को तहसील कालका के डिजिटल सेंटर का बिजली कनेक्शन लगा दिया गया है। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा से जनता के साथ है और परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, जनहित कार्यो के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता हमेशा जनता के बीच कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा मिलेगा। वहीं तहसील कालका के बिजली का कनेक्शन बहाल होने पर तहसील के रेवेन्यू बार एसोसिएशन कालका के प्रधान सुशील गर्ग, एडवोकेट राकेश करोतिया, हरिराम, यादविन्द्र सिंह, राजकुमार गोरी सहित स्थानीय लोगों ने विधायक प्रदीप चौधरी का आभार व्यक्त किया है

Comments


Upcoming News