बीपीएल में कार्ड नाम जोड कर सरकारी राशन को डकारने रहे अधिकारी व डिपोधारक - मंगल सिह

Khoji NCR
2021-01-09 11:18:26

साहून खांन नूंह नूंह। जिला नूंह के ग्राम बैंसी के निवासी मंगल सिह पुत्र स्वर्गीय श्री किशन लाल ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी और जिला प्रशासन को लिखित शिकायत देकर बताया है कि मेरा व मेरी मा

ा विद्या देवी आयु 80 पत्नि स्वर्गीय किशन, निवासी बैसी नूंह बीपीएल है जिसका न. क्रम स. 066001961922, 066001961930 हैं। मेेरे परिवार में कुल 6 सदस्य है। जब कि मेरे बीपीएल कार्ड न. 066001961930 में उक्त एएसएफओ व खाद्य आपूर्ति निरिक्षक नूंह ने डिपो होल्डर व सीएससी केन्द्र वाले से मिल कर मेरे उपरोक्त कार्ड में 15 सदस्य मुस्लिम को जुड दिये हैं। इस प्रकार डिपो होल्डर और जिन के नाम जुडे हैं वे मेरा राशन डिपो होल्डर की मदद से हर माह ले लेते है। और नाम जुड़ने के नाम पर एएसएफओ व खाद्य आपूर्ति निरिक्षक नूंह डिपो होल्डर और सीएससी वाले से प्रत्येक ऐसा कार्ड बनाने व नाम जोडने के नाम पर 2000 रूप्ये रिसवत ले लेता हैं और मगंल सिह के पास सीएससी वाले ने फार्म भर कर नाम जोडे हैं कि रिकाडिग उपलब्ध हैं इस प्रकार ये अधिकारी बडी रांजिस करते है और फिर दो तीन बार राशन लेने के उपरांत परिवार के मुखिया का नाम राशन कार्ड से हटा देते हैं और फिर व कार्ड उन लोगो के बन जाता हैं जो कि बीपीएल के क्षेत्र मे आते ही नही है इस प्रकार का भष्ट्रचार पूरे विभाग में चल रहा है इस प्रकार मेरी माता विद्या देवी आयु 80 पत्नि स्वर्गीय श्री किशन उनका बीपीएल कार्ड है जिसका न. क्रम स. 066001961922, हैं जो कि अकेली रहती हैं कुल 1 सदस्य पहले हमारे राशन कार्ड में दर्ज था लेकिन उक्त अधिकारियों की भष्ट्रचारी नीतियों और अपने कर्तव्य की प्रति निष्ठा व ईमानदारी ना होने के कारण और बेईमानी उनके हद्वय मे बसी हो के कारण और विभाग का भष्ट्रचारी रवईया होने के कारण और रिश्वत लेने के चक्कर में मेरी माता जी विद्य देवी के कार्ड में 9 मुस्लिम सदस्य जोड दिये है। उनके पिता का का स्वर्ग वास हो चुका हैं उन्हे नाम भी राशन कार्ड में जोड दिया हैं इस प्रकार मुस्लिम सदस्य हमारा राशन खा रहें हैं और सरकार को चूना लगा रहा हैं और भष्ट्र अधिकारी मोज कर रहें और अपनी जेब भर रहें हैं। आज कल इस प्रकार की घटनाऐ पूरे जिले मेवात के डिपो होल्डर और विभाग के अधिकारी कर रहे है जिन पर सज्ञंान लेना जिला प्रशासन की ज़िम्मेदारी बनाता है।

Comments


Upcoming News