यूरिया विक्रेताओं के अन्दर से आ रही भष्ट्रचार की बू: प्रकाश चंद सैनी।

Khoji NCR
2021-01-09 11:17:05

साहून खांन नूंह यूरिया के डीलर व विक्रेता अधिक दमो पर यूरिया को बेचकर फैला रहे हैं भ्रष्टाचार, आजकल पूरे जिले नूंह में यूरिया की बिक्री को लेकर भ्रष्टाचार का बोलबाला है प्रकाश चंद सैनी अन्य

किसानों ने बताया कि सरकार की तरफ से यूरिया का रेट लगभग 270 रूपये निर्धारित किया हुआ है लेकिन यूरिया डीलर और खुदरा विक्रेता मनचाहे रेट पर यूरिया की बिक्री कर रहे हैं कहीं तो जिले नूंह के खण्ड फिरोजपुर झिरका में 320 से लेकर 350 का यूरिया का कट्टा बिक रहा है साथ ही उजीना नूंह मैं भी यूरिया का कट्टा लगभग 300 से 350 रूपये तक बिक रहा है तावडू में 300 से 320 रूपये तक के रेट पर यूरिया उपलब्ध हो रहा हैै और जिला नूंह मैं तो विक्रेताओं/डीलरो ने हद ही कर दी जिन्हें प्रशासन का कोई डर ही नही वे तो 350 रूपये के हिसाब से बेच यूरिया का कटटा बेच रहे हैं इस भष्ट्रचार के मामले को लेकर जागरूक किसान प्रकाश चंद सैनी ने इसकी शिकायत नूहू जिला प्रशासन को लिखित रूप दी है और बताया कि पुरानी अनाज मंडी में गोपाल फोटिलाईजर अधिक्ति विके्रता यूरिया पिछले 15 दिंनो से किसानों को यूरिया के कट्टे को जिसकी कीमत सरकार द्वारा निधार्रित 270 रूपये है उसे 350 रूपये में बेच रहा है और किसानों व सरकार को दोनों को चुना लगा रहा है साथ ही अपनी जेब को भर रहा है जिसकी शिकायत प्रकाश चंद सैनी ने जागरूक किसान होने के नाते किसानों के हितो को मद्वे नजर रखते हुए उपमंडल अधिकारी नागरिक नूंह, जिला कृषि अधिकारी नूंह और उपायुक्त महोदय नूंह को भी है और साथ ही उन्होंने बताया कि यह यूरिया के अधिकृत विक्रेता कंपनी और प्रशासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए 270 के यूरिया के कट्टे को 350 में बेच रहे हैं इन विक्र्रेता को ना तो प्रशासन का खौफ है ना ही कंपनी के नियमों का। जिसे लेकर प्रशासन अगर पहले से जागरूक होता तो किसानों की जेब नहीं कटती और उचित मूल्य पर किसानों को यूरिया प्राप्त होता। यह देखने वाली बात यह है कि जिला प्रशासन अब इन यूरिया के अधिकृत विक्रेताओं और खुदरा दुकानदारों के ऊपर कब तक लगाम कस पाता है

Comments


Upcoming News