अच्छे स्वास्थ्य के लिए पीयें स्वच्छ जल, करें नियमित पानी की जांच: मंगतुराम सरसवा

Khoji NCR
2021-01-09 11:16:27

नारनौल, । भारत सरकार के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन के तहत जिले में ग्रामीण महिलाओं को वाटर क्वालिटी संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा सक्षम युवा

ओं के माध्यम से प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला सलाहाकर मंगतुराम सरसवा ने बताया कि जिले के गांव डालनवास, कोथल कलां ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों व अन्य घरेलू ग्रामीण महिलाओं को पानी के जीवाणु परीक्षण किट से पानी की जांच करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व ग्राम पंचायत शुद्ध पेयजल की सप्लाई करती है। लेकिन गांव में पेयजल पाइपलाइन का लीकेज होना, टूटी हुई होना या ग्रामीणों के पानी के नल जमीन में लेटे होने व टूंटी नहीं लगी होने से पानी में बैक्टीरिया पनपने के कारण बनते हैं। इससे हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। छोटे बच्चे गंभीर बीमारी का शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए सभी ग्रामीणों को लीकेज के प्रति सजग रहकर तुरंत पेयजल पाइपलाइन दुरूस्त करवानी चाहिए व अपने पीने के पानी के नल स्टैंडपोस्ट करवाएं और हर नल पर टूंटी लगी हो। स्वच्छ पेयजल पीना जहां हमारा अधिकार है वहीं पानी की पाइपलाइन, नल व पानी को भी साफ-स्वच्छ रखना हमारा कर्त्तव्य भी है। इसी को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर हमें पानी का जीवाणु परीक्षण किट के माध्यम से जांच करनी चाहिए ताकि हमें पता लगे कि हम स्वच्छ पेयजल पी रहे हैं या नहीं। साथ ही नारनौल स्थित जिला लैब में भी हमें पानी की कैमिकली जांच भी करवानी चाहिए। इस मौके पर सक्षम युवा बिजेन्दर, सुनील कुमार, मुनेश, प्रेम, रजनीश, मनिषा, रितू, सुनील, सरला, दया, अंकुर आदि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News