अर्शी खान का दावा, बिग बॉस के निर्माता एजाज खान को लेकर रखते है नरम रुख, करते है कविता कौशिक को टारगेट

Khoji NCR
2020-11-21 03:34:57

नई दिल्ली, टीवी कलाकार अर्शी खान ने बिग बॉस 14 को लेकर अपनी बात कही हैl उन्होंने कहा है कि बिग बॉस 14 एजाज खान जीत सकते हैं क्योंकि शो के निर्माता एजाज खान के प्रति नरम रुख रखते हैंl टीवी कलाकार अर्श

खान विवादित शो को लेकर अपने कमेंट और मतों को लेकर हमेशा खबरों में रहती हैंl अर्शी खान बिग बॉस 11 की प्रतियोगी रह चुकी हैंl वह इस शो को फॉलो भी करती हैंl हाल ही में बिग बॉस 14 के बारे में बात करते हुए अर्शी खान ने कहा कि उन्हें लगता है कि कविता कौशिक को शो के मेकर टारगेट कर रहे हैं, ताकि एजाज खान अच्छा नजर आएl गौरतलब है कि कविता कौशिक और एजाज खान में लड़ाई होती रहती हैl अर्शी खान ने यह भी कहा कि एजाज खान को उतना ही समर्थन मिल रहा है, जितना पिछले सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला को मिला थाl इस बारे में अर्शी खान ने कहा, 'मुझे लगता है कविता कौशिक घर के अंदर बहुत ही रियल है और उनकी सभी प्रतिक्रियाएं भी असली होती हैंl लोग जानबूझकर उनपर निशाना साध रहे हैं, उन्हें चिढ़ाते रहते हैंl ऐसी परिस्थिति में कोई भी प्रतिक्रिया देगाl मुझे लगता है एजाज खान कविता को लेकर बहुत ज्यादा इनसिक्योर हो गया हैl शायद कविता को एजाज खान के बहुत से राज पता है और वह इनसे डरा हुआ है कि अगर कविता राज खोल देगी, तो वह एक्सपोज हो जाएगाl' अर्शी खान ने यह भी कहा कि बिग बॉस के निर्माता एजाज खान के प्रति नरम रुख रखते हैंl जैसे कि पिछले सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर रखा थाl अर्शी खान कहती है, 'बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां सब कुछ रियल होता है लेकिन एडिटिंग के माध्यम से एक नई कहानी बनाई जा सकती है कि जो हो रहा है, वह नहीं हो रहा हैl एडिटिंग और कट सब कुछ बदल देता हैl कंटेस्टेंट की इमेज हमेशा दांव पर लगी रहती हैl इस बार कविता कौशिक को बुरा दिखाया जा रहा हैl जबकि एजाज खान को अच्छा दिखाने की कोशिश की जा रही है और उन्हें विक्टिम बताया जा रहा हैl पिछले सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी ऐसा किया गया था। गौरतलब है कि बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला थेl

Comments


Upcoming News