पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली-दो बदमाश गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-01-09 11:13:14

सोहना,(उमेश गुप्ता): एसटीएफ की बीती देर रात बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान जमकर गोलियां चली। जैसे ही एसटीएफ से घिरने पर बदमाशों ने भागने के लिए गोलियां चलाई तो एसटीएफ ने भी बचाव मुद्रा अपनाते

ुए फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों द्वारा चलाई गई एसटीएफ टीम के बुलेटप्रूफ जाकेट पहने होने से टीम का कुछ नही बिगाड़ पाई जबकि एसटीएफ की चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी। बदमाशों ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया लेकिन एसटीएफ ने घेरा डाल मुठभेड़ के बाद 2 बदमाशों को पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़ में आए बदमाशों की पहचान इरशाद उर्फ काना तथा शाहुन मूल निवासी जिला नूंह मेवात के रूप में हुई है, जो मेवाती गैंग के कुख्यात बदमाश बताए गए है। बताया जा रहा है कि इरशाद तीमारपुर में पुलिस पर हुए हमले में वांछित है। इसके कई साथियों को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एसटीएफ से मुठभेड़ के दौरान इरशाद के पैर में गोली लगने पर घायल होने से वह भाग नही पाया। इरशाद के पैर में दो गोलियां लगी है। जिस पर एसटीएफ ने उसे व शाहुन को गिरफ्तार कर लिया और घायल इरशाद को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इरशाद सफदरजंग अस्पताल में उपचाराधीन है, जहां उसकी अभिरक्षा के लिए पुलिस गारद लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही इरशाद को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा, एसटीएफ उसे तुरंत गिरफ्तार करेगी। पुलिस की स्पेशल सैल में कार्यरत इंस्पेक्टर आदित्य सिंह को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि मेवाती गैंग का कुख्यात बदमाश इरशाद उर्फ काना अपने साथी सावंत के साथ मोटरसाइकिल पर एक स्थान पर आने वाला है। इरशाद पुलिस पर हुए हमले में वांछित है। यदि तुरंत घेराबंदी की जाए तो आरोपी को उसके साथी समेत पकड़ा जा सकता है। सूचना को सही मान पुलिस की स्पेशल सैल में कार्यरत इंस्पेक्टर आदित्य सिंह की अगुवाई में पुलिस की एक टीम बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर बताए गए स्थान पर पहुंच गई और बीती देर रात करीब साढ़े 12 बजे जैसे ही मोटरसाइकिल पर 2 युवक पुलिस को नजर आए, पुलिस ने उन्हे रूकने का संकेत किया लेकिन सामने पुलिस को देख इरशाद ने पुलिस पर फायरिंग झोक दी। शाहुन ने भी पुलिस पर गोलियां चलाई। जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाई। एक गोली इंस्पेक्टर आदित्य सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने से इंस्पेक्टर का बचाव हो गया। तब जवाब में पुलिस ने भी कई राउंड गोलियां चलाई, जिनमें से 2 गोलियां इरशाद के पैर में लगी। जिसे पुलिस टीम ने उपचार के दौरान सफदरजंग अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया है। एसटीएफ का कहना है कि इरशाद तीमारपुर में पुलिस पर हमले में संलिप्त रहा है। इसके कई साथियों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। इरशाद सफदरजंग अस्पताल में उपचाराधीन है, जहां उसकी अभिरक्षा के लिए पुलिस गारद लगाई गई है। जैसे ही इरशाद को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा, एसटीएफ उसे तुरंत गिरफ्तार करेगी।

Comments


Upcoming News