अवैध कॉलोनी मामलों में भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज के निर्देशों से मची खलबली

Khoji NCR
2021-01-09 11:11:52

सोहना,(उमेश गुप्ता): प्रदेश के नगर योजनाकार निर्देशक केएम पांडुरंग के सोहना और आसपास तमाम क्षेत्र में सेक्शन-7ए के तहत लगने वाली कृषि योग्य भूमि पर बिना सीएलयू और लिखित अनुमति के अवैध कॉलोनी क

टने व प्लाटिंग करने वाले मामले में ऐसे स्थानों पर पीला पंजा चलाकर तोडफ़ोड़ करने के साथ-साथ भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराए जाने के दिए गए निर्देशों से अवैध कॉलोनियों में कट रहे प्लाटों की दूर-दराज तहसीलों में तहसील अधिकारियों से सांठगांठ कर जीपीए कराकर मलाई मारने वाले धंधेबाजों में बेचैनी व हडक़ंप का माहौल है। ऐसे धंधेबाज अब अपना धंधा बचाने के लिए उपाय खोजने में लगे है ताकि कैसे भी तहसील में रजिस्ट्रियों की आड़ में उनका धंधा बेरोकटोक चलता रहे और वह चांदी कूटकर रातोंरात लखपति से करोड़पति बन सके। चर्चा ये भी है कि कई धंधेबाज धंधा बचाने के लिए एक नेता की शरण में भी गए और संभावित कार्रवाई से संबंधित अधिकारियों को बचाने की गुहार लगाई व नेता जी के आगे कई मनगढंत कहानिया बयान की ताकि नेता जी उनसे प्रभावित होकर उनकी बात मान ले लेकिन उन्हे नेता जी द्वारा भाव ना देने से कामयाबी नही मिल पाई है।

Comments


Upcoming News