सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना ब्लॉक के गांव सिरमथला के समीप नाले में एक 20-22 वर्षीय नौजवान युवक का शव लावारिस हालत में मिला है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और नाले से शव को बाहर निकाल कर पहच
ान का प्रयास किया। आसपास गांवों में मुनादी भी कराई गई लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो पाई है। ऐसे में पुलिस ने मृतक का शव पहचान के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। सदर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र का कहना है कि यदि 72 घंटे की निर्धारित समयावधि में मृतक की पहचान नही हो पाई तो शव को लावारिस मानकर दाहसंस्कार करा दिया जाएगा। सदर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र का कहना है कि सोहना ब्लॉक के गांव सिरमथला के पास गुरूग्राम कैनाल नहर बनी हुई है और एक नाला गुरूग्राम कैनाल से गांव सिरमथला के समीप निकल रहा है, जिसमें आज एक 20-22 वर्षीय नामालूम नौजनान युवक का शव लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना किसी जागरूक नागरिक ने पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव से निकल रही नहर से लगे नाले में एक युवक का शव बहते हुए आ गया है, जो किसी नौजवान युवक का है। सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और नाले में एक स्थान पर अटके शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला लेकिन मृतक की पहचान ना होने पर उसके शव को पोस्टमार्टम से पहले पहचान के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। उन्होने बताया कि मृतक नौजवान युवक हष्ट-पुष्ट, रंग सांवला, कद 5 फुट, 6 इंच और बदन पर काले रंग की बनियान, स्लेटी रंग की बुशर्ट, काले रंग का अंडरवियर और नीले रंग की जींस पहने हुए है। सदर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र ने आम जनमानस से आग्रह किया है कि यदि इस बारे में किसी व्यक्ति के पास कोई जानकारी हो अथवा आसपास क्षेत्र से किसी नौजवान युवक के गायब होने अथवा इस मामले से संबंधित कोई भी अहम जानकारी हो, वह उन्हे दे सकता है। जानकारी देने वाले का नाम व पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
Comments