हुबई प्रांत में बढ़ते संक्रमण के बाद चीन अलर्ट, 90 लाख लोगों को लगाया गया टीका

Khoji NCR
2021-01-09 10:25:41

बीजिंग, । एक बार फिर चीन के हेबई प्रांत में कोरोना का कहर बढ़ गया है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चीन अब अलर्ट हो गया है। हेबई में अबतक 9 मिलनियन यानी 90 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है। राष्ट

रीय स्वास्थ्य आयोग(NHC)ने बताया ने बताया कि शनिवार को यहां पर 33 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 17 केस चीन के बाहर से आएम मामले थे। वहीं 14 चीन के नोर्थ प्रांत हेबई से दर्ज हुए हैं। चीन में पाच मार्च से शुरू होगा पार्लियामेंट सेशन बता दें कि हेबई प्रांत में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद राजधानी बीजिंग में अलर्ट घोषित किया गया था। वहीं दूसरी तरफ बीजिंग में 5 मार्च से पार्लियामेंट सेशन शुरू हो रहा, जिसके लिए चीन के शीर्ष अधिकारी तैयार हैं। इस दौरान 5,000 से अधिक विधायक और सलाहकार शामिल होंगे। गौरतलब है कि बीजिंग पहले ही देश के कई उपनगरों में इस वायरस से डील कर रहा है। ऐसे में चीन में शुरू होने वाले पार्लियामेंट सेशन के लिए दोनों विधायिका 5 मार्च के लिए तैयार हैं।

Comments


Upcoming News