मंगू राम को खून देकर सबीला ने मजबूत किया हिंदू मुस्लिम भाईचारा

Khoji NCR
2021-01-08 11:55:49

साहून खांन नूंह बीमारी से तंग मंगू राम घर में अकेला रो रहा था सबील ने कराया अस्पताल में भर्ती इस वक्त देश में हिंदू मुस्लिम भाईचारे का इंतिहान चल रहा है जब भी भाईचारे पर उंगलियां उठती है तो को

ना कोई नजीर ऐसी सामने आ ही जाती है जो समाज के दुश्मनों का मुंह बंद कर देती है। एक ऐसी ही मिसाल गांव घागस की महिला सबीला ने पेश की है। उन्होंने न केवल जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती अनुसूचित जाति समाज के मंगू राम को बचाने के लिए अपना खून दिया है वो लंबे समय से पीलिया का शिकार है और मौत और जिंदगी से जूझ रहे हैं। यह खून मंगू राम गांव मुलथान को चढ़ाया जाना है। मुलथान के रत्न सिंह, मोहरी लाल ने बताया कि हमारा पिताजी मंगू राम (75) मांड़ीखेड़ा अस्पताल में भर्ती है। घागस गांव की बहन सबीला अपने पति के साथ चार दिन पहले घर आई थी उसने ही अस्पताल में भर्ती कराया है। डाॅक्टरों ने पीलिया की बीमारी बताई है और खून चढ़ाना जरूरी है। खून देने के लिए रिश्तेदारों व अन्य लोगों से मदद मांगी लेकिन कहीं से खून का प्रबंध नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि फोन बहन सबीला से बात हुई और वो मांडीखेडा अस्पताल में आकर खून देकर गई है। सामाजिक कार्यकर्ता सबीला ने बताया कि कई दिन पहले मुलथान गांव के मंगू राम के घर गई थी वो बैठकर रो रहा था। मैंने उससे बात की तो पता चला कि वो बिमार है तथा एक महीने से खाना नहीं खाया। हालात नाजुक थी, बुजुर्ग मंगू राम को मैंने अस्पताल में भर्ती कराया। उसके लिए एक यूनिट खून दिया ताकि उसकी जान बचाई जा सकें। इस पहल से हिंदू मुस्लिम भाईचारा मजबूत होगा। जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेडा ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर स्वाति यादव ने बताया कि सबीला जंग पत्नी राजूद्दीन गांव घागस ने मंगू राम को खून देकर भाईचारा बढ़़ाने का कदम उठाया है।

Comments


Upcoming News