सोहना अशोक गर्ग किसान देश का अन्नदाता ही नही धरती का रखवाला भी है यह वाक्ययात कोरोना योद्धा रोहताश बेदी ने अपने व्यक्तव्य में कही। बेदी ने कहा धरती पर हर तरह की उपज किसान ही करता है यदि किसान न
फसल बोना बंद कर दिया आम जन को खाना दुर्भर हो जाएगा। खेत पर किसान और बॉर्डर पर जवान ये तभी सम्भव है जब हम किसान परिवार की सुनेंगे। सरकार को इतनी हटधर्मिता नही दिखानी चाहिए। किसानों को उनका हक हर सूरत में मिलना चाहिए और खासकर जिस मौसम में किसान को खेत मे होना चाहिए उस वक़्त मजबूरी में सड़कों पर रुका हुआ है। सरकार को चाहिए कि वह किसानों को एम एस पी गारंटी दें व तीनो कानून रद्द कर किसानों को नए साल का तोफा दे देना चाहिए सरकार को हटधर्मिता छोड़ किसानों की बात मानकर बड़ी सोच का उदाहरण देना चाहिए।
Comments