एस.आर. एफ. फाउंडेशन द्वारा दिया गया आंगनवाड़ी सहायिकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण।

Khoji NCR
2024-10-23 11:01:43

खोजी साहून खांन गोरवाल एस. आर. एफ. फाऊंडेशन पिछले कई वर्षो से नूंह खंड के 19 गांवो के 42 स्कूलों और 66 आंगनवाडी केन्द्र में शिक्षा में गुणवत्ता और मॉडल आगनवाड़ी में परिवर्तित करने के लिए काम कर रह

है। संस्था के द्वारा इस वर्ष 66 आंगनवाड़ी हेल्परों को भी क्षमता निर्माण के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण दो बैचों में आयोजित किया जा रहा है , इस ट्रेनिंग के रिसोर्स पर्सन अमित कुमार और शकील अहमद है जो कार्यकर्ताओ को निम्न विषयों पर प्रशिक्षित कर रहे है, जैसे आंगनवाड़ी सेंटर का रखरखाव , एवं स्वच्छता ,खेल -खेल में सीखना, सर्कल टाइम एक्टिविटी, बाल गीत, व्यवहारिक गतिविधियां, स्वच्छ्ता का ध्यान एवं सामग्री का उपयोग, दिए गए मैन्युअल और अभ्यास पुस्तिका का क्रियान्वयन इत्यादि। एस. आर. एफ. फाउंडेशन द्वारा सभी सरकारी केंद्र में बिल्डिंग मरम्मत, रंग-रोगन, बाला पेंटिंग , बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर,अलमारी, वर्क-बुक, स्वच्छता-किट, प्रिटेंड कार्नर के समान,स्टेशनरी जैसे कलर,पेंसिल, चार्ट आदि दी गई है । इस अवसर पर एस. आर. एफ. फाऊंडेशन से प्रोग्राम आफ़िसर अमित कुमार, शकील अहमद, और ट्रेनिंग में भाग लेने वाली सभी आंगनवाडी हेल्पर उपस्थित रही।

Comments


Upcoming News