नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी लाइमलाइट में आ गई है। एक्टर की नई फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' का टीजर रिलीज क
िया गया है। इसमें अभिषेक एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। शूजित सिरकार 'पीकू', 'सरदार उधम' जैसी फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। अब वह अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक' के साथ लोगों के बीच छाने को तैयार हैं। यह उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म है, जिसका कॉन्सेप्ट लोगों के एक दूसरे से बात करने पर आधारित है। 'मैं बात करने के लिए जीता हूं' शूजित सरकार अपनी हर फिल्म में एक सोशल मैसेज देने के लिए जाने जाते हैं। उनकी मूवीज में इमोशन का तड़का कूट-कूटकर भरा होता है। 'आई वॉन्ट टू टॉक' के टीजर को देख भी ऐसा ही लगता है। सामने आए वीडियो में अभिषेक बच्चन का कार के डैशबोर्ड पर चेहरा बना दिखता है। इसके वॉइसओवर में उनकी आवाज है, जो कहती है, ''मैं सिर्फ बात करना पसंद ही नहीं करता हूं, मैं बात करने के लिए जीता हूं। जिंदा होने और मरने में मुझे बस यही बेसिक अंतर दिखता है। जिंदा लोग बोल पाते हैं। मरे हुए बोल नहीं पाते।''
Comments