नूंह पुलिस ने साईबर ठगी करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2024-10-22 10:02:51

आरोपी के कब्जे से 01 मोबाईल फोन, 02 फर्जी सिम, 78 फर्जी एटीएम कार्ड, 12 फर्जी बैंक पासबुक व 14 फर्जी चैक बुक बरामद खोजी साहून खांन गोरवाल आरोपी फरमुन उर्फ फम्मू निवासी मलाई थाना उटावड़ जिला पलवल पर

ाजस्थान के थाना कोतवाली जिला झालवाड के अपहरण एवं डकैती के एक मुकदमा में 2000/- रुपये का ईनाम भी हैं घोषित निरीक्षक सुभाष अपराध शाखा नूंह ने जानकारी देते हुये बताया कि उप-निरीक्षक विनोद कुमार अपनी टीम के साथ गश्त में रायपुरी बस अड्डा पर मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई फरमुन उर्फ फम्मू पुत्र बदरुद्दीन निवासी मलाई थाना उटावड़ जिला पलवल साईबर फ्राड का धंधा करता हैं और कही जाने के लिए नूंह-होड़ल रोड़ उजीना ड्रैन पुल उजीना पर खड़ा हैं । जिस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उपरोक्त शख्स को काबू किया । नाम पता पूछने पर शख्स ने अपना नाम फरमुन उर्फ फम्मू उपरोक्त बतलाया । तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 01 मोबाईल फोन, 02 फर्जी सिम, 78 फर्जी एटीएम कार्ड, 12 फर्जी बैंक पासबुक व 14 फर्जी चैक बुक बरामद हुई । पूछताछ व आरोपी के फोन की जांच करने पर फोन की गैलरी में साईबर फ्रॉड से सम्बंधित बॉरकोड के फोटो मिले । बरामद मोबाईल फोन, 02 फर्जी सिम, 78 फर्जी एटीएम कार्ड, 12 फर्जी बैंक पासबुक व 14 फर्जी चैक बुक को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया । जिस सबंध में थाना साईबर अपराध नूंह में सबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके उपरोक्त आरोपी को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया । मुकदमा के सबंध में आरोपी से पूछताछ पर आरोपी ने उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त अपहरण एवं डकैती की एक अन्य वारदात थाना कोतवाली जिला झालवाड़ राजस्थान में करनी कबूल की । जिसमें आरोपी पर राजस्थान पुलिस पर 2000/- रुपये का ईनाम घोषित हैं । जिस सम्बंध में सम्बंधित पुलिस को भी सूचित किया गया । आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा

Comments


Upcoming News