जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों पर कसा शिकंजा

Khoji NCR
2024-10-22 10:02:04

आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त लाठी बरामद, भेजे जेल हथीन/माथुर : थाना बहीन पुलिस ने गांव नांगल सभा में हुए जानलेवा हमला मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस मामल

की पूरी गहराई से जांच कर रही है। थाना बहीन प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के अनुसार मामले में नांगल सभा निवासी मुकीम ने बताया कि जैकम उर्फ मूसा उनके घर के सामने खड़ा होकर गालियां दे रहा था। इस बीच उनकी बड़ी मां हाजरा मौके पर पहुंची। उसने गाली देने से रोका। इस पर आरोपित धमकी देकर चला गया। इसके बाद साजिद, एजाज, आफरीदी, लियाकत, मौसम, इस्माइल, रफीक, शाहरुख व जैकम हाथों में लाठी, फरसा, डंडा एवं सरिया लेकर उनके घर में घुस आए। घर के अंदर बैठे शिकायतकर्ता के ताऊ के लड़के साजिद के ऊपर हमला बोल दिया। झगड़े में तीन लोग घायल हो गए। दोषीयान ने धमकी दी की अब तो बच गये हो आईन्दा मौका मिला तो तुम्हें जान से खत्म कर देगें, उन्होंने उनकी गाडी पिकअप जो घर के बाहर खडी हुई थी व क्रेटा गाडी घर के अन्दर खडी हुई थी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद सभी ने उनके घर पर ईंट व पत्थर की गिट्टीयों से हमला किया, जिससे घर के दरवाजे व खिडकीयों के शिशे टुट गये। बहीन थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 9 आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जाँच शुरू की। प्रभारी थाना ने आगे बतलाया कि मामले में पीड़ित साजिद को लगी चोटों को डॉक्टर साहब ने प्राण घातक तहरीर किया। उन्होंने बताया कि गत दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को उनके नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को नांगल सभा बस अड्डा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान गांव नागल सभा निवासी ऐजाज पुत्र आमीन, इसमाईल उर्फ मिठ्ठू पुत्र अब्दुल गनी एवं शाहारूख खान पुत्र मोजखां के रूप में हुई है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त अलग-अलग लाठी बरामद की गई हैं। आरोपियों को आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में फरार आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे जिनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबीश दी जा रही है।

Comments


Upcoming News