टेलीग्राम टास्क के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का साईबर थाना पुलिस ने किया भंडाफोड़, एक साइबर ठग पर कसा शिकंजा

Khoji NCR
2024-10-21 09:55:15

हथीन/माथुर : साईबर क्राईम थाना प्रभारी निरिक्षक नवीन कुमार की टीम ने साईबर ठगी पर प्रहार करते हुये टेलीग्राम टास्क के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक ठग को गिरफ्तार करने मे स

लता हासिल की है। पुलिस मामले की पूरी गहराई से जांच कर रही है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार के अनुसार मामले में पीड़ित प्रवीण पुत्र निहाल सिंह निवासी कुसलीपुर ने साइबर नेशनल पोर्टल पर उसके साथ टेलीग्राम पर टास्क करके पैसे कमाने के नाम पर धोखाधडी करके 12.50 लाख रुपये की ठगी होने बारे शिकायत रजिस्टर्ड कराई थी जिस पर मुकदमा न0 - 86 दिनाक 17.10.24 धारा 316(2), 318(4), 319(2), 61(2) BNS थाना साईबर जिला पलवल दर्ज कर पीएसआई संदीप कुमार द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी अजित पुत्र मंगल सिंह निवासी गाँव रतकुडिया थाना पिपाड जिला जोधपुर राज0 को साइबर तकनीकी एवं बैंक रिकॉर्ड साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से 2 मोबाईल फोन बरामद किए। आरोपी को दिनाक 18.10.24 को अदालत मे पेश कर 2 दिन पुलिस रिमाण्ड उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस पूरे नेटवर्क से जुड़े किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

Comments


Upcoming News