सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

Khoji NCR
2021-01-08 10:49:53

गाडि़य़ों के तोड़े शीशे-पटवारी घायल-एसडीओ भी जान बचाकर भागे-पुलिस ने किया 6 के खिलाफ नामजद मामला दर्ज सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर गांव ग्वालपहाड़ी में सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे को हटवाने गई त

डफ़ोड़ दस्ते वाली टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया और मारपीट करते हुए तोडफ़ोड़ दस्ते में शामिल पटवारी को घायल कर दिया। मौके पर मौजूद एसडीओ के सिर पर भी लोहे के हथौड़े से प्रहार किया। ऐसे में एसडीओ जैसे-तैसे ग्रामीणों के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो पाए। कब्जे हटाने से नाराज ग्रामीणों ने तोडफ़ोड़ दस्ते की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गई टीम पर ग्रामीणों के हमला बोलने की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। तुरंत ही भारी पुलिसबल घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस को आते देख उपद्रव करने वाले ग्रामीण घटनास्थल से भाग खड़े हुए। फिलहाल इस मामले में घायल पटवारी सुशील कुमार की शिकायत पर पुलिस ने गांव ग्वालपहाड़ी के रहने वाले सत्तन, अंकित, सचिन, कृष्ण, रिंकू, पवन उर्फ पम्मी के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाने समेत विभिन्न आरोपों में आरोपित बनाए गए उपरोक्त लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर उपद्रव करने वाले ग्रामीणों की पहचान में जुटी है ताकि पहचान होते ही उपद्रवियों को तुरंत गिरफ्तार किया जा सके। जिन लोगों के नाम नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपी अपने घरों से फरार है। जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार इंफोर्समेंट टीम गांव ग्वालपहाड़ी में फिरनी वाली सडक़ के हो रहे निर्माण कार्य वाले रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत मिलने पर जमीन की पैमाईश करने और कब्जे को हटाने के लिए एसडीओ राजीव यादव, दलीप यादव समेत मौके पर गई थी। पैमाईश में पता चला कि गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों ने सरकारी रास्ते पर चारदीवारी कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिससे 22 फुट चौड़ा रास्ता 18 फुट में ही सिमट कर रह गया है। तब मौके पर मौजूद प्रशासनिक टीम ने अतिक्रमणकारियों को बताया कि आप या तो किए गए अतिक्रमण को खुद हटा ले। अन्यथा तोडफ़ोड़ की कार्रवाई अमल में लाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। इतना सुनते ही अतिक्रमणकारी गुस्सा हो गए और बहस करने लगे। जैसे ही टीम ने दीवार तोडऩे का काम शुरू किया, इसी दौरान एक स्विफ्ट कार में कुछ युवक आए और टीम के साथ गाली-गलौच करते हुए पटवारी सुनील कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नही दीवार तोड़ रहे एक कर्मचारी का हथौड़ा छीनकर एसडीओ के सिर पर प्रहार का प्रयास किया। आरोप है कि इसी दौरान आरोपितों ने पटवारी पर लाठियों से हमला बोल दिया। जिससे पटवारी घायल हो गया। साथ ही हमलावरों ने हथौड़े मारकर सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और एसडीओ हालातों को भांप जैसे-तैसे घटनास्थल से अपनी जान बचाकर भागे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस को देख आरोपी भाग निकले। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि पटवारी सुनील कुमार की शिकायत पर पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपी अपने घरों से फरार है। जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी।

Comments


Upcoming News