नई दिल्ली। 2024: करवा चौथ के त्योहार को लेकर पूरे देश में एक्साइटमेंट है। सुहागन महिलाएं इस दिन निर्जल व्रत रखती हैं, जिसे वह चांद देखने के बाद तोड़ती हैं। मेहंदी लगाकर और सज संवर कर भी महिलाएं इस
त्योहार को पूरी श्रद्धा के साथ मनाती हैं। आम लेडीज की तरह ही बॉलीवुड एक्ट्रेस में भी करवा चौथ फेस्टिवल का क्रेज देखने को मिलता है। इस साल कई अभिनेत्रियों का पहला करवा चौथ होगा, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी शामिल है। 'डबल एक्सएल' एक्ट्रेस सोनाक्षी ने इस साल 23 जून को जहीर इकबाल से शादी की थी। रजिस्टर्ड मैरिज करते हुए कपल ने खुद को एक दूसरे का मिस्टर एंड मिसेज बना लिया। सोनाक्षी ने कई मौकों पर जहीर के लिए अपना प्यार जाहिर किया है। वहीं, अपने पहले करवा चौथ पर लाल जोड़े में तैयार होकर एक्ट्रेस ने पति के लिए स्वीट पोस्ट शेयर किया है।
Comments