ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने ब्लाइंड लूट के दो और आरोपियों पर कसा शिकंजा

Khoji NCR
2024-10-19 13:14:36

हथीन/माथुर : डिटेक्टिव स्टाफ एवं थाना सदर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने ब्लाइंड लूट के दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। थान

सदर प्रभारी निरीक्षक यशवीर सिंह के अनुसार दिनांक 17.10.2024 को भूपगढ़ गांव निवासी विनोद ने दी शिकायत में कहा है कि उसके चाचा के बेटा सूरज मकान बना रहा है। सूरज ने उसे क्रेसर व रोड़ी के लिए दुकानदार पिंगौड़ गांव निवासी केशव को देने के लिए 50 हजार रुपए देकर भेजा था। वह अपने साथी जितेंद्र उर्फ जीतू के साथ बाइक पर पैसे देने पिंगोड गांव जा रहे थे, लेकिन जब उनकी बाइक पिंगोड गांव के हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो बाइक पर तीन युवक आए और उनकी बाइक को रुकवा लिया। उनकी बाइक रुकते ही आरोपियों ने उसके सिर पर देशी पिस्टल का बट मारा और कनपटी पर देशी पिस्टल लगाकर जेब में रखे 50 हजार रुपए लूट लिए कर खांबी गांव की तरफ भाग गए। उसने तुरंत इसकी सूचना अपने चचेरे भाई सूरज को दी तो वे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जब लूटेरों का पीछा किया और उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे नहीं रूके। जिसके बाद सूरज ने हाथ में लिया हुआ डंडा लूटेरे की पीठ पर दे मारा। जिससे उनकी बाइक अनबैलेंस हो गई और वे तीनों वहीं सडक़ पर गिर पड़े। जिसके बाद आरोपी बाइक व दो देशी पिस्टलों को वहीं पड़ी हुई छोडक़र खेतों के रास्ते भाग गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच लूटेरों की बाइक व दो देशी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने अज्ञात लूटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर एसपी चंद्र मोहन के कुशल निर्देशन में डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी उप निरीक्षक हनीश खान एवं थाना सदर अंतर्गत चौकी दीघोट में तैनात सहायक उप निरीक्षक विनीत कुमार टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने वारदात में शामिल एक आरोपी गांव भैंडोली निवासी राहुल उर्फ पोपन पुत्र मोहन उर्फ पुरण को सेइ थाना छाता यूपी क्षेत्र से धर दबोचने में सफलता हासिल की। जिसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर 8 कारतूस एवं ₹14000 रूपये बरामद कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रभारी थाना ने आगे बतलाया कि उपरोक्त टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने दिनांक 18 अक्टूबर को वारदात में फरार चल रहे दो आरोपी गांव मीसा निवासी नितिन उर्फ निक्कू एवं गांव बढ़राम निवासी दौलत उर्फ देवेंद्र को बस अड्डा पलवल से धर दबोचने में सफलता हासिल की है। जिन्हें पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपीयों से गहनता से पूछताछ जारी है।

Comments


Upcoming News