नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 अब धीरे-धीरे दिलचस्प मोड़ ले रहा है। 6 अक्टूबर को कलर्स के इस विवादित शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ था, जहां घर में टोटल 19 कंटेस्टेंट आए थे। पहले ही हफ्ते में जहां PETA के नोटिस क
े बाद मेकर्स को 'गधराज' को इस शो से बेघर करना पड़ा, वहीं वकील गुणरत्न सदावर्ते को भी अपने इस केस के सिलसिले में कुछ दिनों के लिए बाहर भेजा गया। इसके बाद बीते दिन सभी कंटेस्टेंट ने फैसला लेकर अविनाश को बदतमीज बताते हुए शो से एलिमिनेट करने की कोशिश की, लेकिन बिग बॉस ने उनका भविष्य ही बदल डाला और घरवालों का सारा खेल बिगाड़ दिया। वह तो बच गए, लेकिन अब घर में मौजूद 17 में से एक कंटेस्टेंट का पत्ता फाइनली साफ हो चुका है। दूसरे हफ्ते में एक ऐसा कंटेस्टेंट बाहर हुआ है, जिसका नाम जानने के बाद कुछ पलों के लिए आप खुद भी यकीन नहीं कर पाएंगे।
Comments