एनसीसी के छात्र-छात्राओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

Khoji NCR
2024-10-18 13:09:02

होडल, डोरीलाल गोला पुनहाना चौक स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनसीसी के छात्र-छात्राओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनसीसी के छात्र दस दिवसीय प्रशिक्षण

प्राप्त करके लौटे थे। आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी ऑफिसर प्रभु दयाल हंस ने बताया कि 7 से 16 अक्टूबर तक हरियाणा एनसीसी बटालियन के अंतर्गत यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, घोषगढ़ जिला गुडगांव में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यालय के 14 छात्रों और 10 छात्राओं समेत 16 स्कूल कॉलेजों के 627 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उक्त शिविर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप औलख के निर्देशन में आयोजित किया गया। उक्त दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स को शारीरिक गतिविधियां, परेड, साइबर सिक्योरिटी, पर्यावरण जागरूकता, एनसीसी की भूमिका, सामाजिक जिम्मेदारियां,सांप्रदायिक सौहार्द, हथियार प्रशिक्षण, विभिन्न प्रकार के खेल, ड्रोन प्रशिक्षण, फायर ब्रिगेड संबंधी कार्य, आपदा प्रबंधन, युद्ध कौशल आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि एनएसजी मानेसर के कमांडोज द्वारा एनसीसी कैडेट्स को हथियारों का डेमो दिया गया और शूटिंग रेंज में .22 राइफल से फायरिंग करवाई गई। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश बघेल और अन्य शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश बघेल ने विद्यार्थियों की सराहना की और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और सैंकडों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News