*विजय एकता मंच द्वारा बाल्मीकि जयंती पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन*

Khoji NCR
2024-10-16 12:41:22

खोजी/मनोज गोयल गुडियानिया* *रेवाड़ी* बाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर विजय एकता मंच, गुड़ियानी के तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ एसडीएम कोसली विजय कुमार

ादव ने रिबन काट कर किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों और शिविर में उपस्थित लोगों ने नेत्र जांच के साथ-साथ नेत्र संबंधी विभिन्न जानकारियों का लाभ उठाया। समाजसेवी विजय गुड़ियानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, विशेषकर उन लोगों तक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिनके पास चिकित्सा सुविधाओं की कमी है। इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच की गई और उन्हें निःशुल्क परामर्श व दवाइयां प्रदान की गईं। साथ ही जिन लोगों को चश्मे की आवश्यकता थी, उन्हें भी निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर एसडीएम विजय कुमार यादव ने विजय एकता मंच की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज के विकास में ऐसे सेवा कार्यों का विशेष महत्व है। उन्होंने सभी से इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। इस अवसर पर विजय एकता मंच के उप- प्रधान दयावान, रघबीर सिंह, सुनील , अभय नंबरदार, इंद्रजीत, होशियार सिंह, रविन्द्र, राजू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News