नई दिल्ली। टीआरपी की लिस्ट में टॉप 10 में अपनी जगह बरकरार रखने वाले शो 'अनुपमा' जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। इसके पीछे की वजह एक-एक कर स्टार्स का शो को अलविदा कहना और कहानी का आगे बढ़ना भी है। 'अ
ुपमा' शो पिछले कुछ समय से इस बात को लेकर चर्चा में है कि सेट पर रुपाली गांगुली के कारण तनातनी का माहौल है। बीते दिनों कुछ स्टार्स ने सीरियल छोड़ दिया। वहीं, अब एक और एक्टर ने 'अनुपमा' को अलविदा कह दिया है। 'अनुपमा' से एक और एक्टर की हुई छुट्टी राजन शाही के इस डेली सोप को पिछले कुछ महीनों में कई कलाकारों ने छोड़ा है। पहले वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने अनुपमा शो क्विट करने का एलान किया। इसके बाद मदालसा शर्मा ने भी 'अनुपमा' से किनारा कर लिया। वहीं, पिछले चार सालों की बात करें, तो पारस कलनावत, आशीष मेहरोत्रा और मुस्कान बामने ने ये शो छोड़ दिया। अब रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की बेटी का किरदार निभाने वालीं और्रा भटनागर ने भी शो छोड़ दिया है। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।
Comments