त्यौहारी सीजन में साइबर ठगों से रहे सावधान, लुभावने ऑफर देकर कर सकते हैं ठगी का प्रयास- एसपी

Khoji NCR
2024-10-12 10:43:58

ऑनलाईन धोखाधडी होनें पर तुरन्त डॉयल करें 1930 हथीन/माथुर : पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन, आईपीएस ने साइबर अपराध बारें जानकारी देते हुए बताया कि आज की डिजिटल दुनिया में साइबर क्रिमनल कम्यूटर तथा इंट

नेट के माध्यम से अलग अलग तरीकें अपनाकर लोगो को लोभ लालच में फंसाकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है जो अब त्योहारी सीजन में भी साइबर ठग तरह-तरह के लुभावने ऑफर देकर आमजन को ठगी का शिकार बनाने की ताक में है जिनसे अब सावधान रहने की जरूरत है। बिना जांचे परखे किसी भी क्यु आर कोड को स्कैन न करे। जागरूकता अपनाकर ही साइबर ठगी से बचा जा सकता है। साइबर ठगो द्वारा OLX वेबसाईट पर भी लोगो के साथ धोखाधडी की जा रही है। ओलेक्श वेबसाइट पर आप आप कोई भी पुरानी वस्तु, समान खरीद या बेच सकतें है। परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल इसका फायदा उठाकर लोगो के साथ पुराना सामान व व्हीकल इत्यादि जैसें स्कूटी या मोटरसाईकिल खरीदनें व बेचनें बारें लोगो के साथ धोखाधडी करतें है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि OLX वेबसाइट पर जब भी आपको कोई पुरानी वस्तु बेचनी है तो आप उसको ओलेक्श की वेबसाइट पर अपलोड कर देते है और साथ में अपना मोबाइल नम्बर डाल देते है फिर साइबर क्रिमनल आपके नम्बर पर कॉल करके कहता कि मै आपके द्वारा अपलोड की गई यह पुरानी वस्तु खरीदनें का इच्छुक है फिर वह गुगल पे, फोन पें तथा पेटीएम इत्यादि पर एक रुपया भेजकर पैसो की रिक्वेस्ट बनाकर भेजें देते है फिर वह आपको बातें मे लेकर आपसे आपका पिन डाल देते जिससें आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है। इससे बचनें के लिए आपको इस बारें सर्तक रहनें की जरुरत है नही तो आपके साथ भी इस प्रकार ठगी हो सकती है। अगर आपके द्वारा कोई वस्तु बेचनें के लिए उसका विज्ञापन ओलेक्श वेबसाइट पर विज्ञापन डाला हो तो उस से सम्बन्धित अगर कोई इच्छुक व्यकित खुद को आपको आर्मी आफिसर वा किसी फोर्स का नाम लेकर बात करतें है उन लोगो से ज्यादा सें सर्तक रहें और किसी गुगल पे, फोन पे, पे.टी.एम पर किसी भी प्रकार सें पेमेन्ट करते समय ध्यानपूर्वक अपना पिन ना डालें क्योकि साईबर क्रिमनल के द्वारा पहलें ही पेमेन्ट की रिक्वैस्ट डाली होती है जिससें आपके खाते से पैस कट जाते है। इस प्रकार की जानकारी बारे आप अपने दोस्तो व रिश्तेदारो को दें ताकि वह इस प्रकार के साईबर अपराध सें बच सकें। कैसें बचें 1. अपनी कोई भी पर्सनल इनफार्मेशन किसी के साथ शेयर नही करना हैं और अपनी बैंकिंग डिटेल्स किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर न करे। कोई फोन बैंकिग रजिस्ट्रैड मोबाइल नम्बर या कोई अन्य जानकारी बिल्कूल भी शेयर ना करें। 2. OLX वेबसाइट पर पहले पैसे न भेजे। अगर आपको कोई चीज ओलेक्श पर कोई वस्तु खरीदनी है । तो उसकी बिल्कूल भी आनलाईन पेमेन्ट ना करें घर पर आनें के बाद ही उसकी पेमेन्ट करें। अगर कोई आपने जो भी आर्डर किया है वह आपके घर आयें तो तभी पैसें दें। 3. OLX वेबसाइट पर अगर आपके द्वारा कोई वस्तु बेचनें पर आपके द्वारा दिया गयें विज्ञापन के सम्बन्ध कोई खरीदने वाला आपको कोई कॉल करता है तो वह आपको आपके सामान की पुरी कीमत आपको ट्रांसफर करने के लिए कहता है। जो कि आप उस वक्त जल्दबाजी में उसकी बातो में आकर अपनें चीज पुरी पेमेन्ट लेने के चक्कर में आनलाईन पेमेन्ट साईबर क्रिमनल के द्वारा पेमेन्ट रिक्वेस्ट को एक्सेपट कर लेतें है और फिर जल्दबाजी में अपना पिन डालते। जिससें आपकें खातें से पैसें कट जाते है। क्योकि पहलें अपराधी आपको अपने विश्वास में लेता है कहता है कि आपको पिन नही डालनी है जो कि झुठ बोलता है कि पहले पिन मै डालता हुँ फिर आपको डालनी है क्योकि यह पेमेन्ट रिक्वस्ट के माध्यम से आएगी। फिर आप उसकी बातों में आकर अपना पिन डालतें है और आपका पैसा अपराधी के पास ट्रांसफर हो जाता है । और आपके साथ ठगी हो जाती है। 4. क्यु आर कोड को स्कैन न करे क्योंकि उन्होंने आलरेडी पेमेंट रिक्वेस्ट डाली होती हैं और ऐसे में पैसे कट हो सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जागरुकता से ही साइबर क्राईम से बचा सकता है कोई भी किसी भी प्रकार से जॉब, विदेश भेजनें तथा शादी तथा किसी प्रकार से जल्दबाजी में किसी के बहकावें में ना आएं ना ही कोई पेमन्ट करें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अगर आपके साथ किसी प्रकार से ऑनलाईन धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा साइबर क्राइम थाना पलवल या नजदीकी किसी भी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्पडेस्क से मदद लें।

Comments


Upcoming News