राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने पर इमाम को मस्जिद से निकाला

Khoji NCR
2024-10-12 10:40:14

इनोलो को वोट देना मतलब भाजपा को वोट देना है हथीन/माथुर : हथीन उपमंडल एक गांव में स्थित एक मस्जिद के इमाम राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेना भारी पड गया, गुस्साए ग्रामीणों ने उक्त मस्जिद के इमाम

को मस्जिद से बाहर का रास्ता दिखा दिया। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान एक गांव में इलाके की मस्जिदों में रहने वाले इमामों की एक गुप्त मीटिंग हुई। मीटिंग में चर्चा हुई कि इनेलो को वोट देना, मतलब भाजपा को वोट देना है। इसलिए इनेलो प्रत्याशी को वोट नहीं दिया जाए। पता चला है कि इमामों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लेकर बकायदा अपने-अपने गांवो की मस्जिदों से इस संदर्भ में एलान कर दिया कि इनेलो प्रत्याशी को वोट नहीं देना है। जिसका सीधा प्रभाव इनेलो प्रत्याशी के मतों पर पडा और उसे इसका नुकसान उठाना पड़ा। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिस गांव के लोगों ने अपनी मस्जिद से इमाम को निकाला था उस गांव के अधिकांश मतदाता इनेलो प्रत्याशी के समर्थक थे। इमामों द्वारा जारी इसी फतवे से नाराज़ गुस्साए ग्रामीणों ने अपनी मस्जिद से उक्त इमाम को निकाल दिया। जिस गांव की यह घटना है उस गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि हमारे धर्म में इमाम को राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेना हराम है। इसीलिए उसे मस्जिद से निकाला गया है। यह पहला मामला है जो किसी इमाम को मस्जिद से इस तरह बाहर निकाला गया है। जोकि इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Comments


Upcoming News