सिख फॉर जस्टिस गैरकानूनी संगठन घोषित

Khoji NCR
2024-10-10 12:22:47

अपील, जिला के लोग ऐसे संगठनों की गतिविधियों से बचकर रहें खोजी साहून खांन गोरवाल नूंह, 10 अक्टूबर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि गृह मंत्रालय ने सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) को गैरकानूनी संगठन

ोषित किया हुआ है, जिसमें बताया गया है कि इस संगठन की भारत की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता को बाधित करने के उद्देश्य से राष्ट्र-विरोधी और विध्वंसक गतिविधियों में संलिप्त मिली है। अतिरिक्त महानिदेशक, सीआईडी हरियाणा ने इस संगठन पर भारत सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के संबंध में सभी को सूचित करने बारे दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों में बताया गया है कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा-3 की धारा (1) व (3) के तहत सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) को आगामी पांच साल के लिए गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया है। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि जिला के जागरूक लोग ऐसे गैरकानूनी संगठनों की गतिविधियों से बचकर रहें। ऐसे संगठन से किसी भी प्रकार से न जुडें़ तथा इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी कोई पोस्ट आदि शेयर न करें। इस संगठन के प्रचार-प्रसार का हिस्सा न बने तथा इसकी किसी भी प्रकार की गतिविधि में शामिल न हों।

Comments


Upcoming News