धूमधाम से मनाया गया झांसी की रानी का जन्म दिवस : प्रियंका प्रजापति

Khoji NCR
2020-11-19 12:33:11

जिला चरखी दादरी की स्वयंसेवी संस्था ‘‘झांसी की रानी प्रेरणा’’ द्वारा वीरवार को स्थानीय गीता भवन सभागार में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह में ‘‘झ

ंसी की रानी प्रेरणा’’ की संयोजिका निर्मला उर्फ प्रियंका प्रजापति द्वारा पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में सोनिया जांगड़ा को झांसी की रानी के रूप में सम्मानपूर्वक मंच पर लाया गया व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगाराम बिरोहडि़या द्वारा लक्ष्मीबाई को तिलक लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संयोजिका निर्मला उर्फ प्रियंका प्रजापति ने बताया कि उपस्थित नारी शक्ति मंजू वत्स, शकुंतला श्योराण, डॉक्टर पूनम दाबोदिया, डॉक्टर सरिता प्रधान, अनीता लुहाच व अन्य उपस्थित महिलाओं द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंच संचालक प्रेरणा सिंगल ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित स्काउट के जिला सचिव अमित जाखड़ की स्काउट टीम द्वारा मनमोहक कविताएं व भाषण के माध्यम से कार्यक्रम को चार चांद लगाए। कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली होनहार लड़कियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वाल्मीकि समाज की प्रधान अर्चना, जिला ताइक्वांडो संघ की प्रधान अनीता अरोड़ा, नेहरू युवा केंद्र से सुमन, मधु शर्मा दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका, राजरानी, वर्षा, मोनिका, सोनम, सोनू प्रजापत, एकता, स्वेता, मुस्कान, शबनम, नीरू, पूनम, अंकित, ज्योति, गीता, सीमा चुटानी, नेहा इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी अतिथियों का झांसी की रानी का चित्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में फल वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।

Comments


Upcoming News