नई दिल्ली। रतन टाटा के रूप में भारत ने अपना एक अमूल्य रत्न खो दिया। दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने बुधवार शाम को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। रतन ट
टा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में एक पारसी परिवार में हुआ था। उस वक्त देश में ब्रिटिश हुकुमत थी। ऐसे में जाहिर तौर पर उन्होंने बचपन में ब्रिटिश इंडिया की झलकियां देखी हैं। हालांकि, उस वक्त वह बेहद छोटे थे, लेकिन भारत को ब्रिटिश राज से आजादी दिलाने की ललक उनमें तब भी थी। बाल मन में अंग्रेजों के प्रति विरोध दर्ज कराने के लिए वह उनकी गाड़ियों में शक्कर डाल दिया करते थे।
Comments