विश्व मानसिक दिवस दस अक्टूबर मंडीखेड़ा हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ ने बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Khoji NCR
2024-10-10 11:25:37

खोजी साहून खांन गोरवाल विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा 10 अक्टूबर को पूरी दुनिया मे मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाते है और इसमें 150 से ज्यादा देश भाग लेते है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा 10 अक्

ूबर से 31अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य प्रोग्राम चलाया जाएगा। जिला अस्पताल मांडीखेड़ा में भी मानसिक स्वास्थ्य प्रोग्राम किया गया ।इस मौके पर सिविल सर्जन सरवजीत सिंह थापर,सीनियर मेडिकल ऑफिसर डाक्टर फारूक,डिप्टी सिविल सर्जन डॉ आशीष सिंगला भी मौजूद रहे। जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम के कर्मचारियों ने जागरूकता अभियान चलाया जिसमे उन्होंने लोगो को मानसिक बीमारियों के बारे में बताया। मानसिक स्वास्थ्य टीम की अगुवाई कर रहे मानसिक स्वास्थ्य विशेसज्ञ डॉ विकाश सिंगरोहा ने बताया कि मेन्टल हेल्थ में बहुत सारी बीमारियों जैसे उदासी, आत्म हत्या के विचार, अकेलापन घबराहट, बेचैनी, तनाव, गुस्सा, बेवजह शक, वहम, बेवजह के विचार, नींद से जुड़ी समस्या, नशा से संबंधी समस्याओ, सेक्स, माइग्रेन, बेहोसी, मिर्गी जैसी समस्या का इलाज हमारे यहाँ मांडीखेडा में होता है। डॉ विकास सिंगरोहा ने बताया कि जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम ने विभिन्न जगहों जैसे सी एच् सी, पी एच सी ओर दूसरे कम्युनिटी में जाकर के लोगो को मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातें बताई। उन्होंने ये भी बताया कि मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित सभी दवाई हॉस्पीटल से मुफ्त में दी जाती है। जहां प्राइवेट मानसिक स्वास्थ्य रोग विशेसज्ञ की फीस काफी ज्यादा होती है, लेकिन यहां मंडीखेडा हॉस्पिटल में परामर्श और दवाईयों मुफ्त में दी जाती है, इसलिए लोगो से अपील है कि जो लोग इन बीमारियों से ग्रस्त है वो लोग हमारे यहां मांडीखेड आ सकते है। इसके अलावा हमारे यहां पर मानसिक विकलांग सर्टिफिकेट भी मानसिक कमजोर लोगो का बनाया जाता है जिससे वो सामाजिक कल्याण द्वारा जी जाने वाली महीने वॉर मिलने वाली तनख्वाह का लाभ उठा सकते है। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में मुबारिक (मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन अफसर), आरिफ खान (सोशल वर्कर), रेणु यादव (कम्युनिटी नर्स), सद्दाम हुसैन, असलम गफूर (साइकोलोजिस्ट) ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दी।

Comments


Upcoming News