डॉ आर भागवत मिशन में प्रिंसिपल राज कुमार आर्य द्वारा आशा भागवत मेमोरियल लाइब्रेरी का किया गया शुभारंभ

Khoji NCR
2024-10-07 11:47:16

खोजी/सुभाष कोहली कालका। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका के प्रधानाचार्य राज कुमार आर्य ने शर्मा कालोनी कालका स्थित भागवत एनक्लेव में आशा भागवत के द्वारा लिखी पुस्तक 'परछाँई आश

ा की' का विमोचन किया। प्रिंसिपल आर्य ने अपने सम्बोधन में बताया की आशा भागवत मेमोरियल पुस्तकालय का शुभारंभ एक पुनीत कार्य है। आने वाले समय में इससे समाज को बहुत लाभ मिलने वाला है। डॉ रमेश भागवत के आग्रह पर पारुल शर्मा ने आशा भागवत के द्वारा लिखी पुस्तक का लेखकीय कथन पढ़ा। लेखकीय कथन में महिलाओं के शशक्तिकरण एवमं स्वावलंबी होने की प्रेरणा उपस्थित लोगों को मिली। लेखिका अपने जीवनकाल में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिल्ली में लेक्चरार (हिंदी) के पद पर कार्यरत थी। लेखिका को बचपन में पढ़ने के लिए अवसर नहीं दिया गया अतः उन्होंने मैट्रिक परीक्षा पास के बाद बच्चों का पालन पोषण करते हुए एमए की उपाधि प्राप्त करने के साथ-साथ बीएड की परीक्षा पास की। इसके साथ ही भागवत एनक्लेव में लाइब्रेरी का भी सुभारंभ किया गया। डॉ रमेश भागवत को पुस्तकें लिखने का बड़ा शोंक रहा है, उनकी अबतक 5 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। लाइब्रेरी में राजनीतिक, धार्मिक, सामान्य ज्ञान, इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्युवेद, योगाभ्यास, एवं बच्चों व महिलाओं से सम्बंधित आदि हजारों पुस्तकें उपलब्ध हैं। डॉ भागवत ने हिंदी भाषा पर जोर देते हुए कहा कि हिंदी हमारी सांस्कृतिक एवं सामाजिक विरासत की पहचान है। हिंदी भाषा हमारी संस्कार की भाषा है और हमारी पहचान का हिस्सा है। हिंदी की नींव बहुत मजबूत है और हमें राजभाषा के तौर पर इसका प्रयोग करने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर पुरुषोत्तम कुमार, सुरेंद्र कुमार, रंजना शुक्ला, राज कुमार बदवार, अनिल कुमार, अरुण कुमार, धर्मेंद्र, वंदना, पारुल, सुभाष चन्द्र, हर्ष, शिवानी, चित्रलेखा, माधवी झा, सीमा शर्मा, रंजीता साक्षी, मदन लाल शर्मा, राज कुमार आर्य सहित बड़ी संख्या में कालोनीवासी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News