*असिस्टेंट कमांडेंट प्रशिक्षण उपरांत पैतृक गांव पहुंचने पर विग्रेश यादव का हुआ भव्य स्वागत*

Khoji NCR
2024-10-07 11:40:55

खोजी/मनोज गोयल गुडियानिया* *रेवाड़ी* कोसली निवासी विग्रेश यादव पुत्र गजे सिंह व श्रीमती शशि यादव, सुपौत्र विजय सिंह थानेदार का चयन पिछले साल यूपीएससी परीक्षा में बीएसएफ में असिस्टेंट कमांड

ंट के पद पर हुआ था । 5 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के टेकनपुर स्थित बीएसएफ ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में अपना प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करके आज अपने पैतृक गांव कोसली पहुंचे,बाबा मुक्तेश्वर धाम में आशीर्वाद लेने के उपरांत गांव के सरपंच मा रामकिशन , पूर्व वाइस चेयरमैन विजय आजाद, एडवोकेट रमेश शर्मा, पंडित गुरुदत्त शर्मा, सूबेदार महेंद्र सिंह, सुरेश सरपंच, अनिल पंच ,संजय पंच ,शारदा पंच,श्याम पंच,एडवोकेट संजय यादव, प्रेम प्रकाश शर्मा ,रामकुमार , ब्रह्म नंद, सतबीर बब्बू, बलजीत यादव, युधिष्ठिर प्रकाश यादव व बड़ी संख्या में ग्रामीणों फूल माला , बुक्का व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया व लड्डू खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ग्राम वासियों ने आशीर्वाद दिया । एडवोकेट रमेश शर्मा ने बताया कि विग्रेश यादव की शुरू से ही मेधावी छात्रों में गिनती होती थी,हिंदू कॉलेज दिल्ली से अर्थशास्त्र में स्नातक करने के उपरांत कि इनका चयन एसएससी द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तर ( सीजीएल) में सहायक लेखा परीक्षक अधिकारी के पद पर हुआ था। शिमला में पांच साल सहायक लेखा परीक्षक अधिकारी पद पर सेवा देने के बाद इनका चयन असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हुआ। 5 अक्टूबर को सफलतापूर्वक ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद अब ये अपनी सेवाए पश्चिम बंगाल के मालदा जिला में देंगे।

Comments


Upcoming News