खोजी/मनोज गोयल गुडियानिया* *रेवाड़ी* हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में नवरात्रे के पावन अवसर पर मां दुर्गा की उपासना का कार्यक्रम ‘‘तूने मुझे बुलाया शेरा वालियें’’ का आयोजन पंजाबी धर्मष
ला पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रमुख शिक्षाविद प्रो. सीएल सोनी, अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जिलाध्यक्ष श्रुती शर्मा व संस्था के संयोजक दिनेष कपूर ने बताया कि शरद रितु के आगमन पर आने वाले नवरात्रे स्वास्थ्य व अध्यात्मिक दृष्ट से बहुत लाभदायक है। नवरात्रे के इन नो दिनों में व्रत उपवास रखते हुए, केवल एक समय फलाहार करते हुए जीवन में नई उर्जा का संचार करते है। उपवास के इस क्रम में शरीर शुद्धी के साथ-साथ आत्मा भी बलवान होती है। माता के सामने जो अखंड जोत हम जलाते है, वो प्रतीक है इस बात का कि हमारे हृदय में भी ज्ञान की जोत निरंतर जलती रहे। संस्था के सहसंयोजक परवीन ठाकुर, षिक्षाविद डा. बलबीर अग्रवाल, प्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव व समाजसेवी राजेंद्र गेरा ने कहा कि शेरा वाली माता के आठ हाथ जो प्रतीक स्वरूप दिखाये जाते है वो प्रत्येक नारी में छिपी असीम शक्ति का परिचय देते है। प्रत्येक नारी में परमपिता ने असीम शक्तियों का संचार किया है। महिला प्रधान निषा सीकरी, जिला भाजपा सचिव नीरू भारद्वाज, समाजसेविका प्रेमलता शर्मा व स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेंसडर प्रियंका यादव ने कहा कि मां दुर्गा के हाथों में जहां कमल का फूल हैं वहा एक हाथ में तलवार भी है। यानी की नारी स्वभाव से कोमल भी है लेकिन विपरीत परिस्थिति आने पर वो तलवार उठा कर शत्रु को धूल भी चटा सकती है। नन्ही बालिका कनिष्का वर्मा ने मां दुर्गा का स्वरूप धारण कर सभी को आर्षीवाद प्रदान किया। सभी ने मां शेरा वाली के भजनों पर डांडिया नृत्य का आनंद लिया। हमारा परिवार के संरक्षक नरेंद्र व महिला प्रधान निषा सीकरी की शादी की वर्षगांठ पर सभी ने शुभकामनाएं दी। सभी ने मीठी मीठी तालियों के साथ माता के भजन ‘‘आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा’’ का भरपूर आनंद लिया। आये हुए अतिथियों को मां दुगा के चित्र व प्रषस्ति पत्र भेंट किये।
Comments