स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव जल्दी ही बांग्लादेश के खिलाफ टी20I सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। 6 अक्टूबर को जब वह पहले मैच में बांग्लदेश के खिलाफ मैदान पर उत
ेंगे तो उनके पास पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है। इसके अलावा सूर्या के पास डेविड मिलर और इयोन मोर्गन को भी पीछे छोड़ सकते हैं। दरअसल, सूर्या ने अब तक टी20I की सिर्फ 68 पारियों में 42.66 की औसत और 168.65 की स्ट्राइक रेट से 2432 रन बनाए हैं। टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सूर्या फिलहाल 19वें स्थान पर हैं। सूर्या बांग्लादेश के खिलाफ चार रन बनाते ही पाकिस्तान के शोएब मलिक को पीछे छोड़ देंगे। मलिक ने टी20I में 2435 रन बनाए हैं। इस बीच, भारत के टी20I कप्तान के पास सीरीज के पहले मैच में डेविड मिलर और इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ने का भी मौका है।
Comments