14 साल बाद ग्वालियर में होगा मैच, एक क्लिक में जानिए कैसे उठा सकते हैं मुकाबले का लुत्फ

Khoji NCR
2024-10-04 11:35:32

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ल। भारतीय टीम घर में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया। अब टीम इंडिया की नजरें रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज को अपने

ाम करने पर हैं। सूर्यकुमार यादव के फुल टाइम टी20 कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया की ये दूसरी सीरीज है और ये दिग्गज बल्लेबाज चाहेगा कि जीत का सिलसिला बरकरार रहे। सूर्यकुमार की कप्तानी में इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी और जीती थी। भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट में तो आसानी से हरा दिया लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इस टीम को हल्के में लेना बहुत बड़ी भूल साबित हो सकती है। ये मैच ग्वालियर में खेला जाएगा। इस शहर में 14 साल बाद कोई मैच खेला जाएगा। इससे पहले साल 2010 में ग्वालियर में मैच खेला गया था। टीम इंडिया भी इस बात को बहुत अच्छे से जानती है। इस सीरीज के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं और इसलिए आपके लिए ये जानना जरूरी है कि ये सीरीज कहां देखी जा सकती है।

Comments


Upcoming News