*खोजी/मनोज गोयल गुडियानिया* *रेवाड़ी* उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के साथ बुधवार को स्थानीय बाल भवन में सेक्टर ऑफिसर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा
नके साथ जुड़े पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने में सेक्टर ऑफिसर व जोनल मजिस्ट्रेट महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। सभी सेक्टर ऑफिसर व जोनल मजिस्ट्रेट कर्मठता एवं बेहतर तालमेल से कार्य करें। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे, इसलिए पूरी प्रक्रिया में चुनाव आयोग द्वारा दी गई हिदायतों की पालना शत-प्रतिशत होनी चाहिए। चुनाव कंट्रोल रूम व प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में रहें। पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी को कोई दिक्कत न आए, इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की अहम जिम्मेदारी रहती है। मतदान के दिन ईवीएम और वीवीपैट को जोड़ने, माकपोल कराने, ईवीएम मशीन सील कराने आदि के कार्य भी काफी महत्वपूर्ण हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र की सभी पोलिग पार्टियों से आपसी समन्वय स्थापित करें और निर्धारित अंतराल पर मतदान की स्थिति की रिपोर्ट देते रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनावी ड्यूटी में लगे संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कहा कि मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी सुविधाओं को पुनः जांच लिया जाए। सभी के पास संबंधित बूथों का नक्शा होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर संबंधित बूथों पर जल्द से जल्द पर पहुंचने में आसानी हो। बैठक में रेवाड़ी, कोसली तथा बावल विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं सभी पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित थे।
Comments