भूत पुलिस' के लिए जैसलमेर रवाना, प्रेग्नेंट बेटी करीना कपूर ख़ान का हाल-चाल लेने पहुंचे पापा रणधीर कपूर

Khoji NCR
2021-01-08 08:52:19

नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान की प्रेग्नेंसी का आख़िरी ट्राइमेस्टर चल रहा है। बेबो अपनी प्रेग्नेंसी के दौर को ख़ूब एंजॉय करती हैं। तस्वीरों और सोशल मीडिया के ज़रिए बेबो अपडे

देती रहती हैं। करीना की यह दूसरी प्रेग्नेंसी है। बेटे तैमूर के जन्म से पहले भी करीना का यही अंदाज़ दिखा था। करीना ने नया साल सैफ़ अली ख़ान, बेटे तैमूर के साथ मनाया था और अब काम की बारी है। गुरुवार को सैफ़ अपनी फ़िल्म भूत पुलिस की शूटिंग के लिए प्राइवेट जेट से जैसलमेर रवाना हुए। अर्जुन कपूर ने जेट की तस्वीर शेयर की, जिसमें सैफ़ निर्माता रमेश तोरानी के साथ बैठे नज़र आ रहे हैं। भूत पुलिस हॉरर कॉमेडी फ़िल्म है। इसका निर्देशन पवन कृपलानी कर रहे हैं। यामी गौतम फीमेल लीड रोल में हैं। फ़िल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हुई थी, जहां करीना, तैमूर और मलायका अरोड़ा क्रिसमस की छुट्टियां मनाने पहुंचे थे। करीना के साथ सेलेब्स और उनके फैंस को भी गुड न्यूज़ का इंतज़ार है। गुरुवार को करीना ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लिखा- इंतज़ार है। तो कई सेलेब्स ने जवाब में लिखा- हमें भी इंतज़ार है। बता दें, करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान लाल सिंह चड्ढा फ़िल्म की शूटिंग पूरी की थी, जिसमें आमिर ख़ान लीड रोल में हैं। यह फ़िल्म इसी साल रिलीज़ होने वाली है। 2020 में करीना अंग्रेज़ी मीडियम में इरफ़ान ख़ान के साथ दिखी थीं। इससे पहले 2019 में वो अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज़ में नज़र आयी थीं, जिसमें उनका किरदार प्रेग्नेंट दिखाया गया था।

Comments


Upcoming News