मतदान केंद्रों पर असामाजिक तत्वों का प्रवेश रहेगा निषेध, जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने जारी किए आदेश

Khoji NCR
2024-10-03 11:45:17

आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत की जाएगी कार्रवाई : जिलाधीश नूंह, 3 अक्टूबर। जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने जिला में 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा के 15वे

आम चुनाव व 8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के मद्देनजर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतदान व मतगणना केंद्र के आस-पास अवांक्षित गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला की तीनों विधानसभाओं में बनाए गए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर प्रतिबंध के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि जिला में विधानसभा आम चुनाव के तहत बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर केवल मतदाता, मतदान अधिकारी, उम्मीदवार, चुनाव एजेंट और एक समय में प्रत्येक उम्मीदवार का एक मतदान एजेंट, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति, ड्यूटी पर तैनात लोक सेवक (पुलिस अधिकारियों को छोडकर), मीडिया से संबंधित व्यक्ति जिनका हरियाणा चुनाव आयोग द्वारा पहचान पत्र बनाया गया हो,एक मतदाता के साथ हाथ में एक बच्चा, किसी अंधे या अशक्त मतदाता के साथ जाने वाला व्यक्ति जो बिना सहायता के चल-फिर नहीं सकता या मतदान नहीं कर सकता, ऐसे अन्य व्यक्ति जिन्हें पीठासीन अधिकारी द्वारा समय-समय पर मतदाताओं की पहचान करने या मतदान में उनकी सहायता करने के उद्देश्य से भेजा जाता है प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्यूटी पर लोक सेवक अभिव्यक्ति में केंद्र और राज्य के मंत्री, राज्य मंत्री और उप मंत्री शामिल नहीं हैं। आयोग के निर्देशों के अनुसार, उन्हें चुनाव एजेंट या पोलिंग एजेंट के रूप में भी नियुक्त करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, क्योंकि उन्हें अपने सुरक्षा गार्डों के साथ जाना पड़ता है, जिन्हें मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती है। सुरक्षा कवर प्राप्त किसी भी व्यक्ति को चुनाव/मतदान/मतगणना एजेंट नियुक्त नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा, ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को सामान्य स्थिति में मतदान केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, किसी भी उम्मीदवार या किसी एजेंट या किसी निर्वाचक के साथ आने वाले किसी भी सुरक्षाकर्मी को मतदान केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह आदेश 5 अक्टूबर से लागू होंगे तथा 8 अक्टूबर को संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी होने तक प्रभावी रहेंगे। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Comments


Upcoming News