विस चुनाव के मद्देनजर केवल 5 अक्टूबर को ही सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश

Khoji NCR
2024-10-03 11:44:04

4 अक्टूबर को सभी सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी स्कूल यथावत खुले रहेंगे - उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने जारी किए आदेश नूंह, 3 अक्टूबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

धीरेंद्र खड़गटा ने आदेश जारी करते हुए 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सरकारी, अर्धसरकारी व निजी स्कूलों में केवल 5 अक्टूबर के दिन ही अवकाश घोषित किया है। उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि 4 अक्टूबर को सभी सरकारी, अर्धसरकारी व निजी स्कूल यथावत खुले रहेंगे। उपायुक्त ने बताया कि 5 अक्टूबर को स्कूलों में अवकाश का निर्णय चुनाव की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए लिया गया है। चुनाव के दौरान स्कूलों के भवनों का उपयोग मतदान केंद्रों के रूप में किया जाएगा, इसलिए स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है, ताकि मतदान की प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके। उन्होंने बताया कि अवकाश के दौरान स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया जाएगा। उन्हें मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे 5 अक्टूबर के चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

Comments


Upcoming News