नई दिल्ली। ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। इजरायल की डिफेंस फोर्स (IDF) ने जानकारी दी कि हमला मोसाद हेडक्वार्टर, नेवातिम एयरबेस और तेल नोफ एयरबेस को निशाना बन
कर किया गया था। इजराइल के डिफेंस सिस्टम ने ईरान की ज्यादातर मिसाइलों को नष्ट कर दिया। ईरानी मिसाइलों की बौछारों के बावजूद इजरायल में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। दरअसल, इजरायल के एयर डिफेंस बहुत जबरदस्त है। उसकी वायु रक्षा प्रणाली कई स्तरों काम करती है। एरो एरियल डिफेंस सिस्टम की मदद से वह दुश्मन की मिसाइलों व ड्रोन को अपने क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही मार गिराने की क्षमता रखता है। इजरायल की ताकत क्या हैं, यहां पढ़िए...
Comments