उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने जारी किए आदेश नूंह, 2 अक्टूबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने आदेश जारी करते हुए 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाण
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 4 और 5 अक्टूबर को सभी सरकारी, अर्धसरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय चुनाव की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए लिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान स्कूलों के भवनों का उपयोग मतदान केंद्रों के रूप में किया जाएगा, इसलिए स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है, ताकि मतदान की प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके। उन्होंने बताया कि अवकाश के दौरान स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया जाएगा। उन्हें मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 5 अक्टूबर के चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य करें।
Comments