स्वीप कार्यक्रम के तहत शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी सहित जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जागरूकता गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन- एडीसी खोजी साह
न खांन गोरवाल आगामी 5 अक्तूबर को मतदान में भाग लेने के लिए मतदाताओं को किया जा रहा है प्रोत्साहित नूंह, 30 सितंबर 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा में इस बार शत प्रतिशत मतदान कराये जाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिला में स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एडीसी प्रदीप सिंह मलिक के मार्गदर्शन में जिला के शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी कॉलेज की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने बताया कि शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया और वोट देने की अपील की। छात्राओं ने सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, प्रजातंत्र से नाता है, भारत के मतदाता है, मतवाला मतदाता है, आओ मिलकर अलख जगाये शत प्रतिशत मतदान कराएं आदि नारे के माध्यम से वोट के लिए प्रेरित किया तथा मतदान में भाग लेने की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिक्षण संस्थान में एक वरिष्ठ अध्यापक को स्वीप अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है। विद्यार्थियों को स्वीप सभाओं में वोट के महत्व के बारे में बताया जाता है। उन्हें कहा जाता है कि वे भी अपने घर जाकर अभिभावकों को वोट देने के लिए कहें। मतदान करने के पश्चात अभिभावकों के साथ छात्र-छात्राएं मोबाइल से फोटो खिंचवाएं और इनको सोशल मीडिया पर अपलोड करें। उन्होंने बताया कि आगामी 5 अक्तूबर को मतदान में भाग लेने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में जिला का कोई वोटर अछूता ना रहे इसके लिए सभी समस्त विभागों द्वारा कार्य योजना तैयार कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मतदान दिवस तक जारी रहेगा कालेज की प्राचार्यां गीतिका ने कॉलेज की छात्राओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई और वोट के महत्व के बारे विस्तार से समझाया। छात्राओं ने भी मतदान विषय पर अपना संबोधन रखा। इस अवसर पर कॉलेज के स्वीप इंचार्ज आबिद हुसैन, डा. सरिता, डा. सोनिका, डा. जहान अजीज, तेजपाल, अमित आदि कॉलेज के स्टाफ व छात्राएं मौजूद रही।
Comments