कोरोनो महामारी के बीच जहां अभी प्राइमरी स्कूल नहीं खुल पाए हैं उसी के बीच जिले में मोहल्ला पाठशाला एक संजीवनी बूटी का काम कर रही है

Khoji NCR
2020-11-19 12:30:24

साहून खांन नूंह : इसी प्रक्रिया के तहत जिले के सबसे पिछड़े माने जाने वाले खंड पुनहाना में 165 से अधिक मोहल्ला पाठशाला काम कर रही है । आज बीआरसी ऑफिस पुन्हाना में खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सद्दी

क अहमद ने मोहल्ला पाठशाला में काम कर रहे शिक्षा दूतों एवं अध्यापकों की मीटिंग ली गयी । मीटिंग से पहले सभी का थर्मल स्कैनिंग के माध्यम से तापमान चेक किया और इस प्रकिया को मोहल्ला पाठशाला में भी पूरी तरह से अपनाने को कहा । मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की मोहल्ला पाठशाला के कार्य के प्रति आपकी सराहना जिले एवम प्रदेश में ही नही यह देश भर में प्रसिद्धि पा हो रही है इसी के साथ- साथ नीति आयोग भी आपके कार्य की सराहना कर चुका है। नीति आयोग ने मोहल्ला पाठशाला के उदाहरण को अन्य जिलों के लिए ,राज्यों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बताया है । इसी प्रकार खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों से मोहल्ला पाठशाला में आ रही समस्याओं को जाना और उनके समाधान को साथ की साथ करवाया और कहा कि आपको मोहल्ला पाठशाला में जिस भी प्रकार की शिक्षण सामग्री, बैनर, बोर्ड , सैनिटाइजर आदि की जरूरत है वह आप संबंधित स्कूल या खंड कार्यालय से किसी भी समय प्राप्त कर सकते हैं ।इसी के साथ-साथ मोहल्ला पाठशाला में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाए और प्रत्येक बच्चे का तापमान चेक किया जाए ।आज खंड शिक्षा अधिकारी अधिकारी ने पाठशाला में काम कर रहे सभी शिक्षकों की सराहना की और कहा कि इस साल जो भी बच्चे मोहल्ला पाठशाला से निकलकर होने वाली नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में अपनी कामयाबी दिखाएंगे उनको मैं अपनी नेक कमाई में से शिक्षा दूत एवम बच्चों को ग्यारह सौ रुपए ईनाम के रूप में दूँगा इसलिए आप सभी मेहनत से काम करें हर बच्चे को प्रतियोगिता में भाग दिलाए और फॉर्म भरवाए । इस कार्य को शिक्षा दूतों ने सराहा और पूरी लग्न के साथ कार्य करने के लिए आश्वाशन भी दिया ।इसी के साथ साथ उन्होंने विभिन्न स्कॉलरशिप के बारे में बताया और बच्चों को फॉर्म भरवाने के लिए कहा ताकि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित ना रहे खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षा दूतों की सराहना की क्योंकि वह इस कोरोनो की महामारी में बिना किसी लालच के फ्री में अपनी सेवा देकर आगे आ रहे हैं और बखूबी अपने कार्यों को निभा रहे हैं । आपको बता दें मोहल्ला पाठशाला जिला शिक्षा अधिकारी अनूप जाखड़ के दिमाग की उपज है जिसमें हजारों बच्चे जिले के मोहल्ला पाठशाला में अपनी पढ़ाई को जारी रखे हुए हैं और गांव के सभी व्यक्ति भी इस कार्यक्रम को देखकर खुश है क्योंकि घूमते हुए बच्चे आज अपनी अन्य काम को छोड़ते हुए स्कूल में न जाकर भी मोहल्ला पाठशाला में स्कूल जैसा वातावरण पा रहे हैं और अपनी पढ़ाई को लगातार बनाए रखें हुए है। इस अवसर पर हसीना, रबीना, अंजुम, मोहम्मद इसराइल, सीमा वर्मा, कैलाश, सतीष , सलीम , अमर सिंह, सहाबुद्दीन, चतर सिंह,यहूदा, राखी,सरजीना, दिलशान

Comments


Upcoming News