मतगणना का कार्य बहुत महत्वपूर्ण, नहीं होनी चाहिए कोई गलती : रिटर्निंग अधिकारी

Khoji NCR
2024-09-30 10:49:28

हथीन/माथुर : 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा के 15वें आम चुनाव व 8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के मद्देनजर डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में सोमवार क

ो काउंटिंग स्टाफ, सेक्टर ऑफिसर व बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनिंग दौरान काउंटिंग स्टाफ को मतगणना से संबंधित तथा सेक्टर ऑफिसर व बीएलओ को पोल डैशबोर्ड व क्यू मैनेजमेंट बारे जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण सत्र में आरओ एवं एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का मतदान 5 अक्टूबर को तथा मतगणना 8 अक्टूबर को होगी, जिसके लिए काउंटिंग स्टाफ का प्रशिक्षित होना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतगणना का कार्य बहुत महत्वपूर्ण कार्य है तथा मतणना के दौरान किसी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान प्रत्येक ईवीएम मतगणना टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे। वहीं पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के लिए प्रत्येक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक व माइक्रो ऑब्जर्वर तथा मतगणना सहायक की अलग से नियुक्ति की गई है। उन्होंने मतगणना स्टाफ को मतगणना से जुड़ी आवश्यक जानकारी देते हुए मतगणना के दौरान सजगता व सतर्कता बरतने की बात कही। मशीन में डिस्पले हुए वोट का फार्म 17 में दी गई वोट संख्या से अवश्य करें मिलान : रिटर्निंग अधिकारी संदीप अग्रवाल हथीन के रिटर्निंग अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि मतगणना का कार्य पूरा होने के बाद किन्हीं भी पांच बूथों के वीवीपैट लाकर उनसे निकाली गई स्लिप की गणना प्रत्याशी के नाम अनुसार करवाई जाएगी, जिससे यह स्पष्ट हो जाए कि जो परिणाम मशीन में आया है, वही वीवीपैट का भी है। वीवीपैट की स्लिप रखने के लिए टेबल पर प्लास्टिक का एक बॉक्स दिया जाएगा, जिसके खानों में प्रत्याशियों के नाम लिखे होंगे। वीवीपैट की स्लिप को उम्मीदवार के नाम अनुसार ही उनके खानों में रखना है। उन्होंने कहा कि मशीन में जितने वोट डिस्पले हुए हैं, उनका फार्म 17 सी में दी गई वोट संख्या से मिलान अवश्य कर लें। कंट्रोल यूनिट मशीन के डिस्प्ले को काउंटिंग एजेंटों के सामने कर अच्छी तरह से दिखाया जाए। इस कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता का पूरा ध्यान रखें। काउंटिंग सेंटर के अंदर कोई कर्मचारी मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच, कैलकुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर नहीं जाएगा। इस दौरान उन्होंने मतगणना से संबंधित प्रश्नोत्तर के माध्यम से मतगणना कर्मियों की कार्य कुशलता की जांच की। काउंटिंग स्टाफ को मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम से मतगणना करने के तरीके बताए। साथ ही मतगणना के दिन सभी जरूरी कागजात तैयार करने की जानकारी भी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ने कर्मचारियों को सामान्य वोटों की गिनती के प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मतगणना कर्मियों को मतगणना संबंधी दस्तावेजों का मिलान करने, मतगणना परिणाम प्राप्त करने सहित अन्य प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया। ईवीएम के कंट्रोल यूनिट के माध्यम से मतों की गणना करने की विधि विस्तृत रूप से बताई गई।

Comments


Upcoming News