तावडू,: शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश

Khoji NCR
2021-01-07 13:02:39

गोरिया ने 7 द्विसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एनएसएस वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लोगो :नाट भी बट य

ू: है, जिसका मतलब है कि मैं आपके लिए। उन्होंने कहा कि यह इस बात का सूचक है कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य राष्ट्र व राष्ट्र के नागरिकों की सेवा तथा राष्ट्रीय उत्थान के लिए कार्य करना है। इस दौरान वॉलिंटियर्स को संबोधिततंं करते हुए जिला राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती ने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रेम व सेवा भाव की भावना उत्पन्न करके उन्हें राष्ट्र-सेवा हेतु तैयार करना है। शिविर के दौरान शहर में जागरूकता रैलियां तथा विद्यालय की सफाई सहित अनेक जनहित के किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जिले के 24 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्य कर रही है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रमेश मलिक व प्रधानाचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सूबासेडी के प्रधानाचार्य रमेश गैरा, विद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी कैलाश साहू, हिंदी प्राध्यापक राजकुमार, अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक आस मोहम्मद सहित विद्यालय स्टाफ और एनएसएस वॉलिंटियर्स उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News