एचजीएम विद्यालय की 15 छात्राएं राज्य स्तरीय स्काउट गाइड कैंप शिमला के लिए रवाना

Khoji NCR
2024-09-10 10:36:07

होडल, डोरीलाल गोला भारत स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा द्वारा तारा देवी शिमला में आयोजित चार दिवसीय शिविर के लिए पलवल जिले का नेतृत्व करते हुए एचजीएम पब्लिक स्कूल होडल की गाइड टीम को डीओसी स्क

उट योगेश सौरोत ने हरी झंडी दिखाकर होडल से रवाना किया। योगेश सौरोत ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा एचजीएम विद्यालय के लिए यह गौरव का विषय है कि उनकी 15 छात्राएं पलवल जिले का नेतृत्व करने के लिए राज्य स्तरीय शिविर में जा रही है। यह शिविर राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति अवार्ड की तैयारी के संदर्भ में आयोजित किया जा रहा है। स्काउटिंग के प्रशिक्षण विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने वाले होते हैं। इस प्रकार के शिविरों से विद्यार्थी प्रकृति के साथ जुड़ने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, ट्रैकिंग आदि के कौशल प्राप्त करने से विपरीत परिस्थितियों के साथ लड़ने में समर्थ बनते हैं। विद्यालय प्रबंधक ज्ञानचंद व हरकेश कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया शिविर में टीना नेहा, रश्मि, हन्नु, शिवानी भूमिका, वंदना, अंजना, शीतल, सुमन, सोनिया, प्रिया, मोनिका व यातिका सहित 15 छात्राएं यूनिट लीडर सुमन व रजनी के साथ भाग ले रही हैं।

Comments


Upcoming News