18 वर्ष का छोरा हो या छोरी, सबका वोट जरूरी

Khoji NCR
2024-09-07 10:19:03

स्कूल में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का किया आयोजन हथीन/माथुर राजकीय माध्यमिक विद्यालय न. 4 में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ के निर्देशन और स्वीप गतिविधियों के नोड

अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी के सहयोग से पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत मतदान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यार्थियों को 5 अक्टुबर 2024 को होने वाले मतदान के लिए वोटर्स को जागरूक करने के लिए कहा गया। क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि 5 अक्टुबर को होने वाले मतदान में वोट डालना प्रत्येक मतदाता का मौलिक अधिकार है। सभी मतदान प्रक्रिया में भाग लें और मतदाता होने पर गर्व महसूस करें। लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने बच्चों से "चित्र नहीं चरित्र देखकर ही वोट करें", 18 वर्ष का छोरा हो या छोरी, सबका वोट जरूरी, हमारी वोट, हमारी ताकत,भूल नहीं दोहराएंगें, वोट जरूर डालकर आऐगें आदि नारे लगवाकर कहा कि सभी विद्यार्थी अपने घर में सभी व्यस्क सदस्यों ,सभी पड़ोसियों, मित्रों, रिश्तेदारों और परिचितों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक करें। चुनाव आयोग की तरफ से बुजुर्ग, दिव्यांग व्यक्ति, और महिलाओं को मताधिकार के लिए विशेष व्यवस्यथा भी की जाती है। इस मौके पर स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गयी। जिसमें विजेता बच्चों पलक, राधिका, चंद्रपाल, राधा, अंशु, ज्योति, गुलशन, रिया आदि को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में स्कूल की प्रधानाचार्या देववती ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अपनी मनपसंद सरकार चुनने के लिए जरूर करें। इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों बच्चों सहित अध्यापक विजेन्द्र कुमार, सुदेश कुमारी, बिजेन्द्री आदि उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News