सहायक पीठासीन अधिकारी निष्ठा और ईमानदारी से करें कार्य : अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक

Khoji NCR
2024-09-07 10:17:34

सहायक पीठासीन अधिकारियों की हुई ट्रेनिंग नल्हड़ मैडिकल कॉलेज में स्थित ऑडिटोरियम में हुआ सहायक पीठासीन अधिकारियों की प्रशिक्षण खोजी साहून खांन गोरवाल नूंह, 7 सितंबर। अतिरिक्त उपायुक्

त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि विधानसभा चुनाव से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी भारतीय निर्वाचन आयोग के हिदायतों की पूर्ण जानकारी लेकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी कार्य में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। सभी सहायक पीठासीन अधिकारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें ताकि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाए जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक शनिवार को नल्हड़ मैडिकल कॉलेज में स्थित ऑडिटोरियम में सहायक पीठासीन अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सहायक पीठासीन अधिकारियों को चुनाव की ट्रेनिंग देते हुए कहा कि चुनाव सामग्री को संभालने के बाद सहायक पीठासीन अधिकारी अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले बूथ का निरीक्षण करना चाहिए। बूथ के अंदर किसी राजनेता की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। कोई तस्वीर है तो उसे ढक दें या फिर कहीं और रखवा दें। मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन का स्थान खिड़की से दूर होना चाहिए। जिससे कि मतदान की गोपनीयता बनी रहे। यह ध्यान रखे कि प्रत्येक मतदाता ईवीएम का बटन स्वयं दबाए। कोई मतदाता कुछ पूछता है तो उसका जवाब बूथ पर नियुक्त पोलिंग पार्टी के सदस्य दे सकते हैं। सीईओ अमित गुलिया ने प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाना हम सब की जिम्मेदारी है। इसलिए सभी अधिकारी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें और भारत निर्वाचन आयोग की निर्देशों की पूर्ण जानकारी लें। कोई भी कार्य ऐसा नहीं होना चाहिए कि चुनाव आयोग की पालना न करता हो। उन्होंने चुनाव से जुड़े अधिकारियों को चुनाव अधिकारी की डायरी, फॉर्म एवं ईवीएम रिकॉर्ड सहित विभिन्न फार्मों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर नगराधीश अशोक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल सहित सहायक पीठासीन अधिकारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News