श्री गणेश चतुर्थी उत्सव को लेकर निकाली विशाल कलश यात्रा

Khoji NCR
2024-09-07 10:17:01

16वें गणेशोत्सव को लेकर शहर में रहा उत्साह और श्रद्धाभाव का माहौल। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका । शहर के भैरु मंदिर में 16वें गणेशोत्सव की शुरुआत शनिवार को कलश एवं शोभायात्रा के साथ प्रार

भ हुई। श्रद्धाभाव और हर्षोउल्लास के साथ मनाए गए इस पर्व के अवसर पर यहां के श्री सीताराम मंदिर से एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। 351 कलशों के साथ निकाली गई कलश व शोभायात्रा में महिलाओं के साथ-साथ सैंकडों भक्तजनों ने भाग बढ़ चढ़कर धर्म लाभ उठाया । शोभायात्रा यहां के मुख्य चौक चौराहों और बाजारों से होते हुए भैरु मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह जोरदार स्वागत के साथ पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ों की धुन पर नृत्य कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्री गणेश चतुर्थी उत्सव के पावन बेला पर श्री भैरु मंदिर विकास समिति के प्रधान एडवोकेट सर्वेश सिंहल ने जानकारी देते हुए बताया कि सात सितंबर से 15 सितंबर तक चलने वाले श्री गणेश चतुर्थी उत्सव के अवसर पर शोभायात्रा के बाद मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हो गई। श्रीमद् भागवत कथा का वाचक श्री गौरव कृष्ण जी महाराज की मधुर वाणी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 15 सितंबर को पूर्णाहुति यज्ञ और प्रसाद वितरण यानी भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर राधेश्याम गुप्ता, राधेश्याम खण्डेलवाल, सचिव विकास गुप्ता, ज्ञानचंद गोयल, रतन अग्रवाल, टीकम सैनी, भूषण गोयल, परमिंदर कौशिक, रोहताश सैनी सहित सैंकडों की संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Comments


Upcoming News