कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 25 मरीज हुए एक ही दिन में ठीक:सुखबीर

Khoji NCR
2021-01-07 11:59:29

कोरोना से संक्रमित 9 नए मामले आए सामने, कुरुक्षेत्र में 184664 में से 173668 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव कुरुक्षेत्र (सुदेश गोयल): जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 25 मरीजों को ए

ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 9 नए केस सामने आए है और एक कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 8439 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 184664 में से 173668 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने वीरवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 9 नए केस सामने आए है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 25 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है और गांव मिर्जापुर निवासी कोरोना पाजिटिव 46 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 184664 में से 173668 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 8672 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 8439 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 129 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 104 एक्टीव केस है। फोटो कैप्शन-डा. सुखबीर सिंह फोटो

Comments


Upcoming News